तंबाकू के सेवन से होता है कैंसर, ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारी
तंबाकू के सेवन से होता है कैंसर, ह्रदय रोग जैसी गंभीर बीमारी
टाटा स्टील फाउंडेशन ने कारीटांड व मालकेरा में लोगों को किया जागरूक
डीजे न्यूज, जामाडोबा, धनबाद : टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद के राजकीय उच्च विद्यालय कारीटांड तथा बाघमारा के मालकेरा दक्षिण पंचायत सचिवालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कॆ दौरान फाउंडेशन के रिश्ता परियोजना की जामाडोबा इकाई द्वारा जनमानस को तंबाकू के उपयोग से उत्पन्न खतरों और मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों के बारे में बताया गया। कारीटांड में टीएम एच जामाडोबा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजकुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर कम्युनिटी डेवलपमेंट बिपिन सिंह चौधरी, कारीटांड हाई स्कूल के प्रिंसिपल भरत महतो, कारीटांड हाई स्कूल के सचिव बाबा चरण महतो और रिश्ता टीम ने योगदान दिया। डॉ. राजकुमार ने तंबाकू के हानिकारक प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी विकारों जैसी गंभीर बीमारियों से रूबरू होना पड़ सकता है। मलकेरा दक्षिण सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में भेलाटांड फीडर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डा. अंकित प्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के मेडिकल ऑफिसर डा. सुधीर कुमार , डॉ शेखर चंद्रा, मेडिकल ऑफिसर, सीएचसी बाघमारा, डॉ विवेकानंद पात्रा, मेडिकल ऑफिसर, टीएसएफ ने भाग लिया। डॉक्टरों ने इस बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा किया कि तम्बाकू का उपयोग लोगों की स्वास्थ्य स्थिति को कैसे प्रभावित करता है। मुखिया विनोद रजक व अंजना देवी तथा रिश्ता टीम के सदस्य उपस्थित थे।