बेटियों को बचाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर चलाए अभियान : मथुरा

0
IMG-20230201-WA0004

डीजे न्यूज, धनबाद  : पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत बालिका बचाओ अभियान को लेकर आज सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिले के विभिन्न एनजीओ के साथ विधायक मथुरा महतो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर टुंडी विधायक नें कहा कि बेटियों को बचाने के लिए अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग को भी पहल करनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षा विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा तो निसंदेह यह अभियान सफल होगा।

उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के बाद भी भ्रूण हत्या बढ़ रही है। इसे केवल जन जागरण के माध्यम से रोका जा सकता है। बेटियों का भी सामाजिक स्तर बेटों की तरह बढ़ना चाहिए।

सिविल सर्जन ने कहा वर्तमान समय में पूरे देश में बेटी बचाओ एक महत्वपूर्ण जागरुकता योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लैंगिग भेदभाव स्तर पर लड़कियों के जीवन को बचाने के लिए कई विशेष कदम उठाये है। लड़की हमेशा समाज के लिए आशीर्वाद रही है और समाज का आधार स्तम्भ हैं।

इस अवसर पर विधायक मथुरा महतो, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ विकास कुमार राणा, आरके श्रीवास्तव, नन्द किशोर महतो को-ऑडिनेटर रेलवे चाइल्ड लाइन प्लेटफॉर्म नंबर-1, मधुरेन्द्र सिंह लोकहक मानव अधिकार परिषद, गोपाल भटटाचार्या, बंगाली वेलफेयर सोसायटी, प्रदीप कुमार गुप्ता, नारायण फाउंडेशन झरिया, अजय तिरु डेमियन सोशल वेलफेयर, शैलेन्द्र प्रसाद, आत्म स्वाभिमान बरमसिया, सचिव लायन्स क्लब ऑफ गाविन्दपुर सहित विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *