डेंगू के रोकथाम के लिए कन्टेनर सर्वे कर किया लार्वानाशी दवा का छिड़काव
डेंगू के रोकथाम के लिए कन्टेनर सर्वे कर किया लार्वानाशी दवा का छिड़काव
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया-सह-जोरापोखर के डेंगू प्रभावित क्षेत्र लोदना, लोदना नं 12, खपड़ाघौड़ा के कुल 61 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। डेंगू के सम्भावित लक्षण वाले कोई भी मरीज नही पाये गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत मनईटांड के दो डेंगू के सम्भावित रोगी ईलाज हेतु एसएनएमएमसीएच के डेंगू वार्ड में ईलाजरत है जिनका रक्त नमूना एलाइजा माध्यम से दिनांक 11.10.2023 को जांच में डेंगू धनात्मक पाया गया था।
वहीं एक 26 वर्षीय एवं एक 7 वर्षीय मरीज के घरों के आस-पास कुल 41 घरों में फॉगिंग, कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। उनके घरों के आस-पास दो व्यक्तियों में डेंगू के सम्भावित लक्षण पाये जाने पर उनका रक्त नमूना संग्रहित कर जांच हेतु एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया है।
साथ ही धनबाद सदर में इलाज हेतु आये एक 03 वर्षीय बच्ची के डेंगू के सम्भावित लक्षण पाये जाने पर उसका रक्त नमूना संग्रहित कर एलाइजा जांच हेतु एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया है।
एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से कोई धनात्मक डेंगू/चिकुनगुनिया के रोगी की सूचना प्राप्त नही हुई है।