युवती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रज्वला महिला समिति द्वारा सिलाई मशीन दी गई

0
IMG_23032022_151912_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : सेंन्द्रा स्थित जीएम आवास में एक सादे समारोह का आयोजन कर सिजुआ क्षेत्रीय प्रज्वला महिला समिति के सौजन्य से दोनों आंख से अंधा लाल बहादुर प्रसाद की पुत्री अन्नु कुमारी को सिलाई मशीन दिया गया। जीएम पी के दूबे की पत्नी आशा दूबे के हाथों उक्त युवती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशीन दी गई। समिति के सदस्यों ने बीसीसीएल द्वारा संचालित सिलाई सेंटर में नामांकन करा कर सिलाई और कटाई और अधिक सीखने की सलाह दी। आशा दुबे ने कहा कि समिति का प्रयास है कि गरीब युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना। इसी उद्देश्य के तहत यह मशीन दी गई है। युवती के पिता ग्लूकोमा बीमारी हो जाने से दोनों आंखों की बिनाई चली गई है। जिससे परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मौके पर समिति के काकोली रॉय, कंचन कुमार, रीता सिन्हा, बबीता माजी, अंचला श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे .

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *