पुलिस से बचकर भागने में युवक बराकर नदी में कूदा, मौत

0
IMG-20240902-WA0177

पुलिस से बचकर भागने में युवक बराकर नदी में कूदा, मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों नहीं उठाने दिया शव

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

टुंडी थाना क्षेत्र के बराकर नदी स्थित लाहरबाड़ी घाट पर सोमवार अहले सुबह मदुरसा कटचिरा निवासी 42 वर्षीय दर्शन मंडल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात को दर्शन मंडल और उसके गांव के ही एक व्यक्ति के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने दर्शन मंडल के नाम से टुंडी थाना में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। रविवार शाम को टुंडी पुलिस दर्शन मंडल को पकड़ने के लिए उसके घर छापेमारी करने पहुंची। जहां से पुलिस से बचने के लिए दर्शन मंडल भागने लगा। पुलिस ने इस दौरान उसका पीछा किया। इस क्रम में वह अपने घर के नजदीक बराकर नदी में कूद कर भागने का प्रयास किया। नदी में उसके कूदने के बाद पुलिस वापस आ गई। इसके बाद सोमवार सुबह दर्शन मंडल का शव बराकर नदी में पाया गया। इस खबर से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घटना की सूचना टुंडी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस, पूर्वी टुंडी तथा मनियाडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को नदी से उठाए नहीं दिया। परिजनों ने कहा कि पुलिस के डर से भागने के क्रम में दर्शन मंडल की बराकर में डूब कर मौत हो गई है। साथ ही विपक्ष के लोगों पर भी हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया। इधर अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार, पूर्वी टुंडी थाना के अवर निरीक्षक राजेश लोहारा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद ₹30000 नगद और सरकारी प्रावधान अनुसार सहायता राशि और लाभ देने पर बात बनी। फिर परिजनों ने शव को नदी से उठाने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। इधर टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल ने कहा कि दर्शन मंडल की बराकर नदी में डूबने से मौत हो गई है। पूरे मामले को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से कोल्हर के मुखिया मुखिया सह टुंडी मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय मंडल, आजसू नेता सोनू मंडल, रतनपुर मुखिया प्रतिनिधि आजाद अंसारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *