सफलता के लिए छात्रों को चुनौतियों से जूझना होगा : डॉ. संजीव आनंद

0
IMG-20240315-WA0040

सफलता के लिए छात्रों को चुनौतियों से जूझना होगा : डॉ. संजीव आनंद 

निश्शुल्क कैरियर काउंसलिंग का भविष्य में भी किया जाएगा आयोजन : जोरावर सिंह सलूजा 

करियर काउंसलिंग से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल संवारेगा बच्चों का भविष्य

डीजे न्यूज गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को निशुल्क करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता डॉ. संजीव आनंद साहू ने की। डा. संजीव आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में गणित और कंप्यूटिंग विभाग के उपाध्यक्ष हैं। इस सत्र में डॉ. साहू ने छात्रों और उनके माता-पिता को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनकी योग्यता और रुझानों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सलाह दी।

डॉ. साहू ने अपने अनुभव और ज्ञान से छात्रों को बताया कि वे कैसे अपने करियर को बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया और यह बताया कि उन्हें सफलता की ओर बढ़ने के लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा। डॉ. साहू से छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंने सभी छात्रों को सफलता की राह में मार्गदर्शन किया।

इसके साथ ही स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सालूजा, रमनप्रीत सालूजा, प्राचार्या नीता दास, उप प्राचार्य सुरज कुमार लाला और शिक्षकों ने भी अपने अनुभवों और ज्ञान को साझा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी दिनों में और ऐसे सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आयेंगे और छात्रों को अपने कैरियर की सही दिशा में मदद की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *