अच्छा जज व वकील बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी : न्यायाधीश

0
IMG-20230702-WA0001

अच्छा जज व वकील बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी : न्यायाधीश

हाईकोर्ट के जज राजेश शंकर का जिला अधिववक्ता संघ भवन में हुआ भव्य स्वागत, सरिया के रहने वाले हैं न्यायाधीश राजेश शंकर 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : एक अच्छा वकील और न्यायधीश को बेहतर इंसान होना जरूरी है। सिर्फ कानून की किताबों से न्याय नही मिलता है। एक न्यायाधीश को भी संवेदना होती है। इसी संवेदना और संवेदनशील होकर न्याय किया जाता है। यह बातें झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सह गिरिडीह के जोनल जज राजेश शंकर ने कहीं। वह शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता भवन में अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने का कि वह गिरिडीह जिले के सरिया के रहने वाले हैं। उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति वकालत और न्यायपालिका में नहीं था। यहां की भोगौलिक स्थिति से वह अवगत हैं। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ की मांग पर कहा कि जब तक नए कोर्ट भवन के जमीन की जांच नही की जाती है, तबतक निर्माण शुरू नही होगा। उन्होंने विशेषज्ञ से जमीन के अंदर खोखला होने की जांच कराने की बात कही। कहा कि जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। न्यायाधीश ने बराबर गिरिडीह न्यायालय आने की बात कही।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

न्यायधीश राजेश शंकर का अधिवक्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने भगवान पार्श्वनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं महासचिव चुन्नुकांत ने सम्मान पत्र एवं उपाध्यक्ष बालगोविन्द साहू ने साल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अधिवक्ता सुब्रतो कुमार मित्रा, परमेश्वर मंडल, श्रीकृष्ण मुरारी, बिजय कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, पूरण महतो, कामेश्वर यादव, महेंद्र देव, शिवेंद्र कुमार गब्बू, दशरथ प्रसाद, चंदन कुमार, परवेज़ आलम, मुस्लिम अंसारी, मिर्ज़ा मुमताज अली समेत कई अधिवक्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नुकांत ने न्यायाधीश को मांग पत्र सौपा।बताया कि जिस स्थान पर न्यायालय के लिए जमीन चिन्हित किया गया है, वह जमीन के नीचे खोखला होने की संभावना है। अधिवक्ता मित्रा ने कहा खाली हुआ पुराना डीसी ऑफिस, पुराना जेल परिसर समेत अन्य स्थान को नए न्यायालय भवन बनाने में उपयोग किया जा सकता है। इससे कोर्ट को दूसरे स्थान पर ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

दो दिनों के दौरे पर पहुंचे जस्टिस ने किया न्यायिक कार्यो का निरीक्षण

दो दिनों के गिरिडीह दौरे पर पहुंचे न्यायाधीश ने न्यायिक कार्यो का निरीक्षण किया। एक-एक कर सभी न्यायालय में जाकर कार्यो को देखा। इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया। दोपहर बाद न्यायाधीश रांची लौट गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *