फाइनेंस कंपनी के लूट के दोनों आरोपितों का हुआ टीआइपी
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में हुई लूट में गिरफ्तार दो आरोपितों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।बुधवार को सेंट्रल जेल में बन्द दोनों आरोपित संतोष यादव और चंद्रशेखर सिंह का टीआइपी हुआ।न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह के समक्ष दोनों आरोपितों के पहचान के लिए उसी कद काठी के दस-दस युवकों के साथ परेड कराया गया।सुचक सह पीड़ित ने इनके बीच से संतोष यादव और चंद्रशेखर सिंह की पहचान की।विदित हो कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में बीते अगस्त माह में लूट की घटना हुई थी।फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को क्षेत्र से लौटते समय उसे रोककर उसकी बाइक की लूट हुई थी।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया था।इसके पूर्व अनुसंधान कर्त्ता ने केस में मजबूती के लिए टीआइपी कराने के लिए सीजेएम के न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया जिनके समक्ष टीआइपी कराया गया।