कतरासगढ़ समेत अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की समय सूची जारी
कतरासगढ़ समेत अन्य स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की समय सूची जारी
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर क ई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है। इनमें खलारी स्टेशन पर 12873/74 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एवं 18311/12 सम्बलपुर-बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस, गढ़वा टाउन स्टेशन पर 13025/26 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस तथा कतरासगढ़ स्टेशन पर 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस शामिल है।
खलारी स्टेशन: गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 12 सितंबर से 17.22 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर से 14.36 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 13 सितंबर से 23.40 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 23.50 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गढ़वा स्टेशन:- गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 सितंबर से 00.04 बजे गढ़वा स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 07 सितंबर से 01.44 बजे गढ़वा स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
कतरासगढ़ स्टेशन:-गाड़ी सं. 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 09 सितंबर से 22.38 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस 09 सितंबर से 04.47 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 09 सितंबर से 00.58 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 09 सितंबर से 00.18 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 09 सितंबर से 00.40 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 09 सितंबर से 02.10 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 15 सितंबर से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 09 सितंबर से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 14 सितंबर से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितंबर से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।