राजधनवार के तीन युवक बने अग्निवीर
राजधनवार के तीन युवक बने अग्निवीर
पूरे गांव में खुशी की लहर, पंचायत समिति सदस्य निरंजन तिवारी ने किया सम्मानित
डीजे न्यूज, खोरीमहुआ, गिरिडीह : राधनवार प्रखंड के केंदुआ पंचायत से तीन युवकों का अग्निवीर आर्मी में चयन हुआ है। चयनित युवकों में केंदुआ निवासी विजय शर्मा का पुत्र सुजीत शर्मा, ओरखर निवासी शालिग्राम का पुत्र अभिषेक कुमार और टुंगरुडीह निवासी सत्यदेव तिवारी का पुत्र शुभम कुमार शामिल हैं।
इन तीनों युवकों के चयन से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य निरंजन तिवारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मेहनत करने वाले कभी हार नहीं मानते। मेरे पंचायत से तीनों युवकों का चयन होने से पूरे पंचायत में खुशी है। इससे लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अभिभावक बच्चों की शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।”
उन्होंने बताया कि पंचायत में कई ऐसे युवक हैं जो मेहनत कर रहे हैं और अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत हैं।
मुखिया कार्तिक दास और पंचायत समिति सदस्य निरंजन तिवारी ने चयनित तीनों युवकों को आचरण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया विकास सिंह, बिरेंद्र सिंह, बालेश्वर यादव, सुदामा पंडित, कश्मीर सिंह, महेंद्र सिंह, राकेश दुबे आदि ने भी चयनित युवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस सफलता ने न केवल इन युवकों के परिवारों में खुशी का माहौल पैदा किया है, बल्कि पूरे पंचायत को प्रेरित किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।