दो चिकित्सक व एक मजिस्ट्रेट की तीन टीम करेगी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच

0
IMG-20220901-WA0085

डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज प्री-कनसेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सील किए गए एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को खोलने, अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच करने के लिए तीन टीम बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वमंगला नर्सिंग होम को डी-सील करने का निर्णय लिया गया। दरअसल उक्त नर्सिंग होम में फॉर्म एफ और रिपोर्टिंग में अनियमितता प्राप्त होने के कारण 21 फरवरी 2022 को सील कर दिया गया था। वहीं बरवाअड्डा थाना के पंडुकी में बेली देवी के मकान में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा था। इसका उद्भेदन 5 मार्च को हुआ था। उद्भेदन के बाद मकान को सील कर दिया गया था। बेली देवी के मकान को अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के बाद डी-सील करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आईवीएफ सेंटरों में कहीं पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा, इसकी जांच करने का सुझाव दिया।
बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रजिस्ट्रेशन, पुराने का रिन्यूअल करने पर चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कराने के लिए 3 टीम बनाने का निर्देश दिया। प्रत्येक टीम में 2 चिकित्सक एवं एक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ अलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ प्रणेय पूर्बे, डॉ मनीष कुमार, डॉ विकास कुमार राणा, डॉ अपूर्व कुमार दत्ता, डॉ कुमार गौतम, श्वेताम्भरा पाठक, नीता सिन्हा, रत्नेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *