सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया है। पहली घटना जमुआ – पचंबा मुख्य मार्ग पर धरचांची के पास की और दूसरी टीकामगहा के पास की है। पहली घटना में दो बाइक सवार के बीच आपस में टक्कर हो गई और दूसरी घटना में बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हुई। उक्त दोनों घटना में टेंपू चालक पचंबा के सुन्दरटांड़ निवासी सागर कुमार को तो आंशिक चोट आई मगर तोनों बाइक सवार को गंभीर चोटें आई। बाइक सवार पचंबा के सुन्दरटांड़ निवासी भीम कुमार दास और बेंगाबाद के चरघरा निवासी सुकर टुड्डू के पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई।एक अन्य बाइक सवार पिहरा निवासी खुर्शीद अंसारी के हाथ में भी चोट लगी है। भीम कुमार दास को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में किया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ऑटो को थाना लाया है।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *