तीन जोड़ी ट्रेनें रद, चार का रूट डायवर्ट

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

तीन जोड़ी ट्रेनें रद, चार का रूट डायवर्ट

डीजे न्यूज, हाजीपुर: जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जं.-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के मद्देनजर जोबा और मड़वास ग्राम स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस रेलखंड से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने व पहुंचने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद तथा  04 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। देखिए विवरण: –

==रद ट्रेनें –

 

1.गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस – 28 सितंबर से 07 अक्टूबर तक ।

 

2.गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस – 29 सितंबर से 08 अक्टूबर तक।

 

3.गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस   – 28 सितंबर से 05 अक्टूबर तक।

 

4.गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस   – 01 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक ।

 

5.गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 29 सितंबर से 06 अक्टूबर तक।

 

6.गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस – 30 सितंबर से 07 अक्टूबर तक।

 

==परिवर्तित मार्ग से कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-सोननगर -गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1. 30 सितंबर को मदार जं. से खुलने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस।

 

2. 03 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस

 

3. 29 सितंबर एवं 06 अक्टूबर को अजमेर से खुलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस

 

4.04 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस।

 

5. 30 सितंबर को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस।

 

6.02 अक्टूबर को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस।

 

7. 02 अक्टूबर को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस।

 

8. 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *