सुलह करने न्यायालय पहुंचे दोनों पक्षो में जमकर मारपीट, तीन घायल
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
न्यायालय में दो पक्ष अचानक भीड़ गए। हंगामा इतना हुआ कि सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार को पारिवारिक मामले में सुलह को लेकर दोनों पक्ष को बुलाया गया था। पारिवारिक मामलों को लेकर न्यायालय के आदेश पर मध्यस्थ केंद्र में बैठक चल रही थी। दोनों पक्षों से दर्जनों लोग आए हुए थे। दोपहर अचानक किसी बात को लेकर दोनों पक्षो में पहले बाता-बाती होने लगी। बात गाली का रूप ले लिया। फिर क्या एक दूसरे को सबक सिखाने के नियत से मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट इतना ज्यादा हो गया कि तीन लोगों को चोट लगी। इनमें बेंगाबाद नेयाडीह के हसीना खातून, तेलोनारी के अजबुन खातून और दूसरे पक्ष के जमुआ खरिकवाटांड़ की जाहिदा बीबी शामिल हैं। सभी का उपचार सदर अस्पताल में हुआ। यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। न्यायालय गेट पर तैनात पुलिस ने पहले आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर नोटिस नही किया पर जब हंगामा और मारपीट ज्यादा होने लगा तो पुलिस ने बीच बचाव किया। पारिवारिक मामले में सुलह को लेकर अमूमन दोनों पक्षो में तनाव रहता है पर यह मामला ज्यादा उग्र रूप ले लिया था। एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए जमकर मारपीट हुई। मारपीट करने वाले इतने गुस्से में थे कि कभी अपने ही सदस्यों पर गलती से वार कर देते थे। इस हंगामे के कारण न्यायालय गेट पर भीड़ लग गई थी।