मधुबन में रक्तदान करने वाले तीन महादानियों को किया गया सम्मानित

0
IMG_25042022_123459_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज गिरिडीह : रक्तदान जीवनदान है। किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे में सोमवार को मधुबन में तीन रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। मधुबन की रूबी जैन रक्त की कमी की समस्या से जूझ रही थी। तभी तीन रक्तदाताओं ने रक्त दान दिया। इस प्रेरक कृत्य पर तीनों महादानियों को सम्मानित किया गया।


बताया जाता है कि मधुबन स्थित श्री दिगंबर जैन हाॅसपीटल उंड रिसर्च सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से से हुआ था। कार्यक्रम में मधुबन के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मधुबन के प्रमुख समाज सेवी दीपक मेपानी समेत विहिप के अन्य अधिकारियों ने भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विहिप गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष भरत साव ने कहा कि मधुबन समाज की रूबी जैन रक्त की कमी से पीड़ित थी और उनका इलाज गिरिडीह में चल रहा था। रक्त की सख्त आवश्यकता थी ऐसे में मधुबन के आनंद मोदी, अमित मेहता व उत्तम जैन ने रक्त का महादान किया था। श्री साव ने आगे इस पुण्य कार्य में सभी को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। कार्यक्रम में की अध्यक्षता भरत साव ने ही की। वहीं विहिप जिला सत्संग प्रमुख महेंद्र गुप्ता, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अतुल जैन, प्रेम जैन, अतिशय जैन, ऋषभ जैन, बजरंग दल के अमर तुरी, रघुनंदन सिंह, दयानंद मोदी, विनोद राम, अनूप जैन समेज कई लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *