तेतुलमुड़ी कोल डंप मामले में तीन प्राथमिकी
तेतुलमुड़ी कोल डंप मामले में तीन प्राथमिकी
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : तेतुलमुड़ी कोलडंप में शुक्रवार को एटक समर्थक तथा संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच हुई झड़प मामले में जोगता पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी धरनास्थल पर मौजूद बतौर दंडाधिकारी सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास की लिखित शिकायत के आलोक में 63 नामजद तथा 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की ग ई है। आरोपितों में राजाराम यादव, प्रकाश वर्मा, बूंदा चौहान, शौकत खान, सपना सिंह, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, बादल प्रमाणिक, अनुज सिन्हा, जसीम अंसारी, सुरेश महतो सहित अन्य शामिल हैं। इन लोगों पर सरकारी काम में बाधा, वाहन क्षतिग्रस्त करने, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप लगा है।
==दूसरी प्राथमिकी एटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव की लिखित शिकायत के आधार पर 35 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई है। आरोपितों में हरेंद्र चौहान, अरूण चौहान, जसीम अंसारी, सुखदेव विद्रोही, अनुज सिन्हा सहित अन्य शामिल हैं। इनपर मारपीट कर जख्मी करने , गोली व बम चलाने का आरोप है। तीसरी प्राथमिकी डीओधारक के अधिकृत प्रतिनिधि बांसजोड़ा निवासी मनोज कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर राजाराम यादव, गोविंद चौहान उर्फ बुंदा, छोटू रवानी, टोनी सिंह, सुरेश चोधरी सहित नामजद 51 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है। इन पर प्रतिमाह 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने, 35 हज़ार रुपये छीन लेने, आर्म्स एक्ट का आरोप है। मालूम हो कि तेतुलमुड़ी कोल डंप में शुक्रवार को एटक समर्थक तथा संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच टकराव हुआ था। गोली व बम चले थे। चार सूत्री मांगों को लेकर एटक समर्थक कोल डंप के प्रवेश द्वार पर धरना दे रहे थे। इसका विरोध करते हुए संयुक्त मोर्चा समर्थक वहां पहुंचे थे। तभी दोनों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।