विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में निर्वाचन से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित पुराना डीआरडीए सभागार में हुआ। भूमि सुधार उप समाहर्ता संतोष कुमार गुप्ता ने विगत लोकसभा चुनाव में उत्पन्न कुछ केस स्टडी को साझा करते हुए कहा कि इससे सीख लेकर और बेहतर करने का प्रयास करें। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने आदर्श आचार संहिता के मुख्य बिंदुओं का उल्लेख करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए निर्धारित नियमों के आलोक में ही प्रशिक्षण दें ताकि कहीं कोई परेशानी न हो। वरीय उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर एक विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण दें। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, पोस्टल बैलेट, सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण, पोल दिवस प्रशिक्षण, काउंटिंग प्रशिक्षण, ईवीएम प्रशिक्षण सहित 22 बिंदुओं पर 74 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, वरीय मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा तथा उमेश लाल ने निर्वाचन से जुड़े 22 बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में कुमार वंदन, पुष्कर झा, बृज भूषण पांडे, महफूज आलम, आलोक कुमार तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।