मेरी माटी, मेरा देश अभियान पर गिरिडीह में बुधवार से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी

0

मेरी माटी, मेरा देश अभियान पर गिरिडीह में बुधवार से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा अमृत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर जिला प्रशासन के सहयोग से 27 सितंबर से तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह में किया जा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर गिरिडीह जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जन सम्पर्क बिभाग द्वारा पोषण, स्वच्छता अभियान, आदि पर स्टॉल भी लगाया जाएगा। इस प्रदर्शनी के बारे में जागरूकता के लिए आज केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्री-पब्लिसिटी अभियान चलाया गया, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह की छात्राओं के बीच रंगोली, पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सीमा अग्रवाल ने कहा कि पोषण माह, मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के स्वास्थ्य को बढ़ाएगा, वहीं अपनी माटी से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। मैं सभी विद्यार्थियों से आग्रह करूंगी कि वह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और इस अभियान से प्रेरणा लें।

 

 

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ओंकार नाथ पांडेय ने कल लगने वाली प्रदर्शनी की विषय वस्तु से सभी का परिचय कराया।

 

आज की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं समन्वय में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान के साथ विद्यालय के शिक्षिकाओं निक्की मिश्रा, शाकीरा बानो, वंदना सिन्हा, आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 

आयोजित प्रतियोगिताओं में पेंटिंग की विजेता नौवीं कक्षा की नैना प्रवीण प्रथम आईं, वहीं रंगोली प्रतियोगिता बारहवीं कक्षा की शमा प्रवीण ने प्रथम स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की मीनाक्षी सिंह ने प्रथम स्थान पाया। सभी विजेताओेंं को कल आयोजित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विभाग से जुड़े कला निकेतन के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक का भी मंचन किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *