महुदा क्षेत्र में तीन दिनी भोक्ता पर्व शुरू
महुदा क्षेत्र में तीन दिनी भोक्ता पर्व शुरू
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा इलाके के कांड्रा, तेलमच्चो एवं नागदा स्थित कमलिया शिव मंदिर में आस्था व विश्वास का प्रतीक चड़क पूजा का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। तीन दिवसीय पूजनोत्सव के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त तालाब में स्नान कर संजोत किया। तालाब में स्नान करने के पश्चात सभी श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचे एवं भगवान शिव का पूजा अर्चना की। इस दौरान दर्जनों महिलाएं भी तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजनोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को उपवास तथा तीसरे दिन शनिवार को शरीर में कील चुभाकर खंभे के सहारे घूमेंगे। शाम में प्रसाद वितरण के बाद पूजा का समापन होगा। कमलिया शिव मंदिर नागदा में चड़क पूजा करने वालों में पुजारी प्रभास खवास, कमेटी के अध्यक्ष सतीश चंद्र महतो, सचिव विनोद महतो, भूतनाथ राय, आनंद महतो, जमुना राय, विशु महतो, शंकर महतो, कार्तिक महतो, कालाचंद महतो, माथुर राय, अभिराम महतो, मधुसूदन महतो, गोरा चंद महतो, धीरन महतो, निमाई राय, सागर प्रसाद, रवानी आदि शामिल हैं।