शक्ति कॉलेज में तीन दिनी वार्षिक खेलकूद सह युवा महोत्सव का आगाज
शक्ति कॉलेज में तीन दिनी वार्षिक खेलकूद सह युवा महोत्सव का आगाज
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह युवा महोत्सव का आगाज मंगलवार को हुआ। शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। टाटा सिजुआ ग्रुप के चीफ मयंक शेखर ने कहा कि खेल से मन स्वस्थ रहता है। स्वस्थ मन से ही बेहतर शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद आवश्यक है। आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो ने कहा कि खेलकूद हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने तथा टीम वर्क करने का अवसर प्रदान करता है। बच्चे फुटबाल, बैडमिटन, लांग जंप, हाई जंप, सौ व चार सौ मीटर दौड़, फैंसी ड्रेस, रंगोली, चित्रकला, शाटपुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। सिजुआ कोलियरी हेड संजीव कुमार ठाकुर, सिजुआ कोलियरी शाखा के राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक एच आर पीयूष कुमार, ग्रामीण फिजीकल ट्रेनिंग सेंटर कपुरिया के संचालक रंजीत दसौंधी, बीबीएम महिला महाविद्यालय मदैयडीह के प्राचार्य उत्तम कुमार महतो, प्रो मोक्तिउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।