शाखा प्रबंधक से लूटपाट का खुलासा, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बीते सोमवार को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह से बुचा नावाडीह बस्ती में तीन अपराधियों ने लोन की किस्त की रकम को लूट लिया था। इसके संबंध में अमित कुमार सिंह ने बेंगाबाद थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि 27 जून को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह बेंगाबाद के बुचा नावाडीह बस्ती से ग्रुप लोन की किस्त का पैसा ₹36885 कलेक्शन कर लौट रहे थे तभी बुचा नावाडीह नाला ढलान के पास सामने से आ रही होंडा शाइन एसपी ब्लैक कलर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पहले उन्हें रोका और फिर डरा धमकाकर कलेक्शन की राशि ₹36885 छीन लिया। इसके बाद तेजी से गांडेय की ओर भाग निकले। इस संबंध में शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बेंगाबाद थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज करवाया था।
कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया और छापामारी की गई। जिसके दौरान आजाद अंसारी उर्फ नुनुआ उम्र 24 वर्ष , पिता- दुखन अंसारी साकिन बसीमी, थाना अहिल्यापुर गिरिडीह को लोडेड देशी पिस्टल एवं मैगजीन सहित तीन जिंदा गोली और लूट की रकम में से ₹6000 के साथ पुलिस ने पकड़ा । पुलिस के समक्ष आज़ाद अंसारी ने अपराध की घटना को स्वीकार किया और अपने दो अन्य सहयोगी का नाम भी बताया, जिसके आधार पर लूट में शामिल जुनेद अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता खलील अंसारी , बुचा नावाडीह निवासी और अहमद अंसारी उम्र 37 वर्ष पिता कयूम अंसारी , साकिन मंडरडीह थाना बेंगाबाद को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा किये तीनों के अपराधिक जांच के दौरान पता चला कि जुनेद अंसारी को छोड़कर दोनों अभियुक्त पूर्व में कई अपराधिक कांडों में संलिप्त रहे हैं ।
आजाद अंसारी का अपराधिक इतिहास :
बेंगाबाद कांड संख्या 125/21 दिनांक 15.06.2021 धारा 392 भा०द०वि०
बेंगाबाद कांड संख्या 126/21 दिनांक 17.06. 2021 धारा 25 (1बी) 26 बटा 35 आर्म्स एक्ट,
बेंगाबाद थाना कांड संख्या 477/19 दिनांक 06.09.2019 धारा 307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
० बेंगाबाद थाना कांड संख्या 473/19 दिनांक 07.09. 2019 धारा 25 (1बी) 26 आर्म्स एक्ट।
वहीं अहमद अंसारी पिछले दिनों नगर थाना से चोरी मोटरसाइकिल कांड में आरोपित है।
गिरफ्तारी के दौरान जप्त की गई चीजें-
एक लोडेड देशी पिस्टल एवं मैगजीन सहित तीन जिंदा गोली
लूट की रकम में से ₹6000, आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल सिम सहित
एक लाल मोटरसाइकिल – नंबर 10DP 8352
०घटना में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाइकिल JH10 DP 8352
ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल सिम सहित
०जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल सिम सहित
इस घटना की जानकारी बुधवार को पपरवा टांड स्थित पुलिस अधीक्षक ऑफिस में प्रेस वार्ता कर दी गई जिसमें बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई मिथुन रजक आदि मौजूद थे।