लोडेड पिस्टल के साथ तीन अपराधी लोयाबाद से गिरफ्तार

0
IMG-20220702-WA0067

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के एकडा शिव मदिर के समीप स्थित कतरास धनबाद मुख्य मार्ग से तीन युवक को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस आपाची बाइक को भी जब्त कर लिया है जिस पर सवार होकर तीनों युवक केन्दुआ की ओर जा रहे थे। इस मामले में थानेदार विकास कुमार यादव के स्व लिखित बयान पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड अंकित कर तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि तीनों युवको कतरास से करकेन्द की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में गश्ती पर निकले थानेदार विकास कुमार यादव की नजर उन पर पडी। शक होने पर थानेदार ने युवकों को बाइक रोकने का इशारा किया, किंतु युवक पुलिस को देखकर बाइक से भागने लगे। थानेदार अपने वाहन से उनका पीछा करने लगे। इस दौरान थानेदार ने गश्ती दल को भी एलर्ट करते हुऐ एकड़ा में उक्त बाइक को अबिलम्ब रोकने का निर्देश गश्ती दल को दिया। थानेदार के निर्देश मिलते ही गशती दल ने अपनी वाहन को आड़े तीरक्षा खड़ा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही तीनों युवक एकड़ा पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेरकर अपने हिरासत में ले लिया। पकड़े गये युवकों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो भुलनवरारी 12 नम्बर ( डिगवाडीह निवासी ) रजनीश कुमार सिंकी के कमर से 9 एमएम की एक लोडेड पिस्टल पाया । पिस्टल को फायरिंग के लिए कोक की अवस्था रखा गया था। राजनीश के साथ बाइक सवार दोनों युवकों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम विशल कुमार पंडित तथा रकीब अंसारी उर्फ राजा बताया। सभी रजनीश के पड़ोसी होने की बात पुलिस को बताया है। इस मामले मे पुलिस कांड अंकित कर तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *