पसंदीदा लड़की के मंगेतर को फंसाने के लिए रखा अवैध हथियार, तीन गिरफ्तार

0
IMG-20241203-WA0119

पसंदीदा लड़की के मंगेतर को फंसाने के लिए रखा अवैध हथियार, तीन गिरफ्तार

 पपरवाटांड़ में गुमटी के नीचे से बरामद हथियार के मामले का एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने किया खुलासा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बीते दिनों पपरवाटांड़ में गुमटी के नीचे से बरामद हथियार के मामले का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी मंगलवार को गिरिडीह एसपी विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

एसपी विमल कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को पपरवाटांड़ में अशोक दास की एक गुमटी के नीचे से एक बोरी में दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

इसके बाद मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 359/24 दर्ज करते हुए एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया।

कांड की जांच के दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि बनियाडीह भुराही निवासी जीतन दास ने अपनी पसंदीदा लड़की से विवाह करने के लिए और उक्त लड़की के मंगेतर को फंसाकर जेल भेजने के षडयंत्र के तहत पपरवाटांड़ में अशोक दास की गुमटी के नीचे हथियार रखवाया था। अशोक दास की शादी एक लड़की से तय हो चुकी थी और उसी लड़की से जीतन दास शादी करना चाहता था। इसलिए उसने डब्लू दास पिता गुलाबचंद दास के सहयोग से देवरी थाना के खाजटोल निवासी मनोज चौधरी से पच्चीस हजार में दो हथियार खरीदे और अशोक दास की गुमटी के नीचे रख दिए ताकि अशोक जेल चला जाए और उसकी शादी टूट जाए, जिससे जीतन उस लड़की से शादी कर सके।

छापामारी दल में एसडीपीओ जितवाहन उरांव के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, संजय कुमार, बूढ़ेश्वर उरांव, मुकेश कुमार, सुंदर लाल मंडल, राहुल रंजन सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *