उम्र कम होने से तीन तो जाति प्रमाण पत्र न होने से चार आवेदन हुए अस्वीकृत
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्क्रूटनी हो गया। बगोदर प्रखंड में 22 पंचायत हैं। इसमें से मुखिया पद के लिए 170 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। स्क्रूटनी के दौरान सभी 170 अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया है। वार्ड के लिए 548 अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इसमें से सात अभ्यर्थियों का आवेदन स्क्रूटनी में अस्वीकृत कर दिया गया। इसमें से तीन अभ्यर्थी के आवेदन उम्र कम होने कारण अस्वीकृत किया गया। जबकि चार अभ्यर्थियों के आवेदन जाति प्रमाण नहीं रहने को लेकर अस्वीकृत किया गया है। इस प्रकार से वार्ड सदस्य के लिए 541 अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकृत किया गया है।