मालकेरा में रावण दहन देखने जुटी हजारों‌‌ की भीड़

0
Screenshot_20231025_202904_WhatsApp

मालकेरा में रावण दहन देखने जुटी हजारों‌‌ की भीड़ 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : दुर्गापूजा समिति टाटा मालकेरा के तत्वावधान में विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार रात रावण वध का आयोजन किया गया। मालकेरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही विधायक ढुलू महतो ने चालीस फीट ऊंची रावण के नाभी में तीर मारा, इलाका जय श्रीराम की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा और पुतला धू-धू कर जल उठा। इसके पूर्व जमकर आतिशबाजी हुई। इस पल का भागी बनने मालकेरा, चैतुडीह, देवग्राम, छाताबाद, रामपुर, भेलाटांड सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की भीड़ जुटी थी। टाटा झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया, जिप सदस्य आरती देवी, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के संजय सिंह, महमूद आलम, भुनेश्वर साव, उज्ज्वल चटर्जी, अजय महतो, मुखिया विनोद रजक व अंजना देवी, राकेश सिंह, आईडी सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *