भगवान के रंग में रंगने वालों को किसी और रंग की जरूरत नहीं: सुरेन्द्र हरीदास

0
IMG-20250119-WA0096

भगवान के रंग में रंगने वालों को किसी और रंग की जरूरत नहीं: सुरेन्द्र हरीदास

डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : कथावाचक हरीदास महाराज ने कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तों को भजन राधे तेरा घर अंगना फूलों सा महकता है का श्रवण कराया।भंडारीडीह स्थित दुखहरण बाबा मंदिर के परिसर में आयोजित भागवत कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। कथावाचक ने कहा कि जब-जब धरती पर आसुरी शक्ति हावी हुईं, परमात्मा ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की। मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रुप में जन्म लिया और धर्म व प्रजा की रक्षा की।  श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि ईश्वर के चौबीस अवतारों में से प्रमुख भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से मर्यादा और श्रीकृष्ण चरित्र से ज्ञान, योग व भक्ति की प्रेरणा लेकर जीवन को धन्य करना चाहिए।

जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ है। जब भी हमें यह सुअवसर मिले, इसका सदुपयोग करना चाहिए। कथा सुनते हुए उसी के अनुसार कार्य करें। कथा का सुनना तभी सार्थक होगा जब उसके बताए हुए मार्ग पर चलकर परमार्थ का काम करें। सफल बनाने में छोटू पासवान, किशोरी पासवान, ललित गुप्ता, योगेश पासवान, मुकेश सिंह, लक्ष्मण रवानी , रमेश भुईयां, उमेश सिंह, सुभाष पासवान, सुरेश पासवान, अशोक पासवान , विनोद पासवान, महेश पासवान, मदन मोहन महतो, वीरेंद्र सिंह, आशा देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी आदि सक्रिय हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *