सोशल मीडिया में आपत्तिजनक संदेश परोसने वाले हुए चिन्हित
डीजेन्यूज डेस्क : रूपेश हत्यकांड के बाद से ही गिरिडीह की फिजां में सोशल मीडिया द्वारा जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि जिले में तनावपूर्ण माहौल की प्रबल संभावना देख गिरिडीह पुलिस हाई अलर्ट पर है। न केवल शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है बल्कि सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह पुलिस ने 11 ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है जो आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे थे।
बताया जाता है कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि पर आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, विडियो, पोस्ट शेयर, कमेंट करने वाले ग्रुप एडमिन एवं ग्रुप के सदस्य को चिन्हित कर विधि सम्म्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरिउीह पुलिस द्वारा चिन्हित व्यक्तियों के नाम जारी किया गया है। चिन्हित व्यक्तियों में सचिन विश्वकर्मा, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार राय, बासुदेव कुमार वर्मा, विजय कुमार, भगवती देवी, मोहन कुमार, सुरेंद्र कुमार मोदी, मनोज पांडेय, पियुष पांडेय व रंजीत यादव का नाम शामिल है।