हम सब का यही हो सपना, स्वच्छ पीरटांड़ हो अपना : मनोज मरांडी

0
IMG-20240920-WA0043

हम सब का यही हो सपना, स्वच्छ पीरटांड़ हो अपना : मनोज मरांडी

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चला स्वच्छता अभियान, पौधारोपण भी किया

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं आम लोगों को यह शपथ दिलाई कि हम सब का यही हो सपना, स्वच्छ पीरटांड़ हो अपना। इस शपथ के साथ उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। बीडीओ मरांडी ने कहा की हम सब को व्यवहार परिवर्तन करने की जरूरत हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तमाल को रोकने की आवश्यकता हैं, हम बाजार जाए तो अपना थैला साथ ले कर जाए । साथ ही शादी विवाह के आयोजनों में थर्माकोल के इस्तमाल को बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर से इस स्वच्छता ही सेवा आभियान की शुरुआत की गई है, जो दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। इस क्रम में पूरे पीरटांड़ को साफ व स्वच्छ कर देना है। बीडीओ ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में सभी को श्रमदान करना है। प्रखण्ड वासियों से अपील की है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से व अपने आसपास, पड़ोस के क्षेत्र को साफ कर के करें। सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ सुथरा बनाएं। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में श्याम चंद साहा, घनश्याम साहा, समन्वयक गिरीश, पंचायत सेवक, मुखिया, सभी सहिया, यूनिसेफ सपोर्टेड आईडीएफ टीम उपस्थित थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *