कल होगी व्यय पंजी की तीसरी जांच
कल होगी व्यय पंजी की तीसरी जांच
डीजे न्यूज, धनबाद: चुनाव पूर्व धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों का व्यय पंजी जांच की तीसरी तारीख 22 मई यानी बुधवार को निश्चित है। इसके पूर्व दो तिथियों में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी की ओर से नोटिस जारी की गई है। धनबाद लोकसभा क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार एवं निखिल गोयल प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
उनके द्वारा उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं पुलिस चेक नाका पर की सतत निगरानी की जा रही है। पुनः उनकी देखरेख में पंजी जांच की प्रक्रिया चल रही है। जिन अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक मामले चल रहे हैं ऐसे छह अभ्यर्थियों में से मात्र दो अभ्यर्थियों द्वारा अखबारों में इसे प्रकाशित किया गया है, शेष चार के विरुद्ध निर्वाची पदाधिकार की ओर से नोटिस निर्गत की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा खर्च किए गए राशि का अंतिम रूप से आकलन मतगणना तिथि के 30 दिनों के अंदर कर ली जाएगी। जिसमें चुनाव तिथि तक खर्च एवं मतगणना तिथि को किए गए खर्च का ब्योरा भी शामिल होगा।