तिसरी बीडीओ ने एफसीआई का चावल किया जब्त
तिसरी बीडीओ ने एफसीआई का चावल किया जब्त
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार ने बुधवार को कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे एफसीआई के चावल से लदी सवारी गाड़ी को जब्त कर तिसरी पुलिस के हवाले कर दिया। यह चावल गरीबों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजना का हिस्सा था, जिसे मिर्जागंज की ओर ले जाया जा रहा था।
गुमगी के एक डीलर से जुड़ी इस घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ तुरंत सक्रिय हुए। गाड़ी को गुमगी से आते हुए रोका गया और तलाशी ली गई। बीडीओ ने गाड़ी में लदे चावल को एफसीआई का होने का संदेह जताया।
इसके बाद चावल लोड गाड़ी को जब्त कर तिसरी थाना ले जाया गया। बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई गरीबों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।