परीक्षा पे चर्चा के निबंधन की होगी आनलाइन समीक्षा
परीक्षा पे चर्चा के निबंधन की होगी आनलाइन समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण जनवरी में दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से की गई समीक्षा में झारखंड से निबंधन काफी कम होने पर नाराजगी जताई गई। इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, पीएम श्री विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री स्कूल आफ एक्सीलेंस, केंद्रीय विद्यालय समेत अधिक संख्या नामांकन वाले निजी विद्यालय के प्राचार्याें के साथ आनलाइन बैठक कर शत-प्रतिशत शिक्षक व छात्रों के साथ अभिभावकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छह जनवरी को निबंधन की स्थिति को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्राचार्याें के साथ आनलाइन समीक्षा की जाएगी।