तेतुलमुड़ी डंप के असंगठित मजदूरों के साथ नहीं होगा अन्याय: जलेश्वर

0

तेतुलमुड़ी डंप के असंगठित मजदूरों के साथ नहीं होगा अन्याय: जलेश्वर 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप में लोकल सेल के तहत ट्रकों में कोयला लदाई के कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लेकर असंगठित मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो से मिला। महुदा के लालबंगला स्थित जलेश्वर के आवासीय कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल ने सही तरीके से गाड़ी वितरण नहीं करने की गुहार लगाते हुए कहा कि ऎसा नहीं होने से मजदूरों को हक-अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

मजदूरों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद जलेश्वर ने नंबरिंग सिस्टम से मजदूरों के बीच गाड़ी बांटने की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित तरीके से सभी मजदूरों को रोजगार मिले इसकी व्यवस्था तथा मजदूरी भुगतान सुनिश्चित की जाएगी। असंगठित मजदूरों में लालबहादुर पासवान, अनरवा देवी, संजीदा खातून, शंभू तूरी, शोभा देवी, चंदन गुप्ता, मीना देवी, बद्री भुइया, परमेश्वर पासवान, रवि तूरी, यशोदा देवी, प्रमोद भुइया, शंकर चौहान, बेबी देवी, सुदर्शन सिंह, कौशल्या देवी, विनय कुमार, शहनाज खातून, किरण देवी, सोनी देवी आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *