बरवाअड्डा से बिग बाजार तक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी बिजली

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

बरवाअड्डा से बिग बाजार तक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी बिजली 

132 केवी चंदनकियारी- गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए होगी बिजली आपूर्ति बाधित 

डीजे न्यूज, धनबाद : 132 केवी चंदनकियारी- गोविंदपुर ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए 29 सितंबर शुक्रवार को बगुला, कांड्रा, काशीटांड, सोनारिया एवं छाताबाद विद्युत सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । इस कारण बिग बाजार, बगुला बस्ती, 8 लेन हीरक रोड, काशीटांड, सोनरिया, खरनी, छाताबाद , किसान चौक, बड़वाअड्डा जीटी रोड, पांडेयडीह आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी । उक्त जानकारी अधीक्षण अभियंता ने दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *