होली में उपद्रवियों पर होगी चौतरफा निगरानी, प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी अधिकारियों की बैठक की गई। उपायुक्त ने होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ली। जिला अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए एक-एक कर सभी बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए कई आवश्यक उचित निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सभी प्रखंड विकास प्राधिकरण एवं सभी अंचलाधिकारी व थानेदारों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस सहयोगियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी विवाद उत्पन्न न हो। उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वाले एवं ऐसा करने वालों पर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया। अवैध शराबखानों पर भी निगरानी रखना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी तरह से एकाधिकार एवं सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए गुलाल, मिठाई, दूध, पनीर और खोवा आदि की नियमित जांच करें। बिजली, पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। सभी खराब पड़े सीसीटीवी फुटेज को दुरस्त करने का निर्देश उप नगर आयुक्त को दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/धार्मिक गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया पर साइबर सेल पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर होली पर्व में आपत्तिजनक गाने बजाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

 

गिरिडीह संवेदनशील जिला, सतर्क रहें पुलिस अधिकारी : एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि संवेदनशील जिला है, इसलिए सतर्कता जरूरी है। आगामी प्रमुख त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर पर पूरा ध्यान देना है। पूरी तत्परता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। सभी को चिन्हित करते हुए 107 की कारवाई करनी है। अवैध शराब दुकानों पर सघन छापेमारी लगातार करनी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी लगातार फील्ड विजिट करते रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरा उपलब्धता सुनिश्चित करें। जो सीसीटीवी पूर्व में लगे हुए हैं और खराब स्थिति में है, उनका रिपेयर सुनिश्चित कराया जाए। डीजे पर प्रतिबंध लगा रहेगा। सभी डीजे संचालकों से शपथ पत्र लें। डीजे बजाने वाले संचालकों पर कारवाई करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों/एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही शांति समिति की बैठक में नए लोगों को भी शामिल करने का निर्देश दिया। तथा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के एडमिन के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारी विधि व्यवस्था के संबंध में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करना भी सुनिश्चित करें। धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग लगातार होनी चाहिए, ताकि विधि व्यवस्था सही तरीके से हो। त्योहार के दौरान जुलूस निकालने के क्रम में मेडिकल टीम, एंबुलेंस, अग्निशमन तथा पुलिस बल तैनात किया जाय। ड्रंक ड्राइविंग, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग आदि की जांच की जाय। फायर ब्रिगेड की उपलब्धता प्रमुख स्थानों पर सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी प्रत्येक गांव के एक व्यक्ति के संपर्क में रहेंगे और उससे वहां की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी का भी गठन किया जाय। चेकपोस्ट पर वाहनों की लगातार चेकिंग की जाय।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *