घर पर वोटिंग की भी होगी व्यवस्था : अमृता सिंह

0
IMG-20240402-WA0148

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, रोजगार सेवक एवं प्रखंड कर्मी के साथ बैठक की। बैठक में 85+ वोटर, दिव्यांग वोटर को पोस्टल बैलट के माध्यम से घर पर मतदान कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बूथ संख्या 118,121,126 में होम वोटिंग कराने के लिए 1-1 आवदेन प्राप्त हुआ है। बैठक में यह भी बताया गया कि किसी भी बूथ में अगर 400 से अधिक मतदाता है तो वहां 4 वालंटियर्स का प्रबधान होगा और जहाँ 400 मतदाता से कम होगा वहां 2 वालंटियर्स का प्रबधान होगा। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसवीईईपी एक्टिविटी को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *