पूर्वी टुंडी के नौ बूथों में हुआ था कम मतदान
पूर्वी टुंडी के नौ बूथों में हुआ था कम मतदान
मतदान प्रतिशत बढ़ना लक्ष्य : अमृता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ अमृता सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, सेक्टर पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर पिछले लोकसभा चुनाव में प्रखंड के चिन्हित नौ बूथों में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान होने पर चर्चा की। उन चिन्हित बूथ संख्या 90, 96, 98, 103, 106, 109, 110, 117 एवं बूथ संख्या 120 पर विशेष जोर देते हुए उन क्षेत्रों में चुनाव संबंधित जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। यह सुनिश्चित करने को कहा कि उन बूथों के अलावा बाकी सभी बूथों पर अधिक से अधिक लोग मतदान करें ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। इसके लिए बूथ के दो किलोमीटर परिधि में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा बीपीओ विधान मांजी, प्रखंड चुनाव कोषांग पदाधिकारी राजीव कुमार, अनवर अंसारी, अनीता कुमारी समेत विभिन्न बूथों के बीएलओ आदि मौजूद थे।