जाबीर का शव पहुचते ही मचा कोहराम
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जैसे ही सोमवार को जाबीर अंसारी का शव नागपुर से डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाबेडा गांव पहुंचा तो परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक जाबीर अंसारी की पत्नी रूबेदा खातून का रोते रोते बुरा हाल हो चुका था। वह लगातार अचेत हो जा रही थी। मृतक की पत्नी की बिलाप सुन कर उपस्थित लोग भी अपने-अपने आंसू को नही रोक पाए। वहीं जाबीर अंसारी का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा तो “क्या बूढ़े, क्या नौजवान एका एक उसके घर के तरफ दौड़ पड़े। मृतक जाबीर अंसारी के दोनों बेटे साकिर अंसारी(08),ताजिम अंसारी(05) व बेटी रुबीना खातून(10) मृत पिता के शव को निहार-निहार बिलख रहे थे। उनकी आंखों के आंसू भी सुख गये थे। बताते चलें कि डुमरी थाना क्षेत्र के परसाबेडा निवासी 34 वर्षीय जाबीर अंसारी कंपनी में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करने नागपुर गये थे। वहां पिछले शुक्रवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा था।इलाज के दौरान शनिवार रात को मौत हो गयी।इस दुखद घटना को लेकर प्रवासी हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि हमारे झारखंड के गिरीडीह,बोकारो व हजारीबाग जिले के अधिकतर युवक पलायन कर चुके हैं। अधिकतर मजदूर विदेशों में काम करते हैं। प्रवासी मजदूरों की मौतें लगातार हो रही है। जो एक बडी चिंता का विषय हैं। इसलिए मैं झारखंड सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि मृतक परिवारों को सरकार की ओर से उचित सहयोग राशि दी जाय।