बेटियों के प्रति हो समानता का व्यवहार 

0
IMG-20241214-WA0172

बेटियों के प्रति हो समानता का व्यवहार 

कस्तूरबा गांधी विद्यालय पीरटांड़ में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : कस्तूरबा गांधी विद्यालय पीरटांड़ में एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, लिंगानुपात और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत वार्डन स्वीटी सिन्हा ने की जिन्होंने लिंगानुपात और सभी बच्चों की शिक्षा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि समाज में बेटियों के प्रति समानता का व्यवहार होना चाहिए और उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

आयोजक टीम के सदस्य मुकेश कुमार ने बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल शोषण जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को इन समस्याओं से बचने और समाज को जागरूक करने की दिशा में शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में सहवार्डन सरिता देवी, विज्ञान शिक्षिका अर्चना कुमारी, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार और अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की कई छात्राओं ने भी भाग लिया और अपनी समझ को साझा किया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं में सीता कुमारी, संजना कुमारी, पुरनी कुमारी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, गीता कुमारी, वर्षा कुमारी, गंगा कुमारी, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी और पुष्पा कुमारी शामिल थीं।

कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली और समाज में इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से बच्चों और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *