152 साल से गिरीडीह से कोलकाता के लिए नहीं है सीधी ट्रेन

0

जेडआरयूसीसी सदस्य अरूण जोशी ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ट्रेन एवं ठहराव की मांग की

डीजे न्यूज, गिरिडीह : हावड़ा-आसनसोल अग्निवीना एक्सप्रेस को गिरिडीह तक करने और आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस की सलैया स्टेशन में ठहराव की मांग को लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को अलग-अलग पत्र लिखा है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे पत्र में अरुण जोशी ने कहा है कि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधीन गिरिडीह रेलवे स्टेशन से 152 सालों में कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चली है। कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा का होना यहां की जनता के व्यापक हित में है। अग्निविना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12341/42 आसनसोल आने के बाद 8 घंटे रुक कर वापस जाती है। अतः इस ट्रेन का विस्तार गिरिडीह करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है। यहां के व्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों, श्रमिकों और बांग्ला मूल के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग है कि गिरिडीह से कोलकाता के लिए ट्रेन चलाई जाए। वहीं ट्रेन संख्या 13513/14 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव सलैया में करने का अनुरोध करते हुए पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। कहा कि सलैया में इस ट्रेन का ठहराव देने से ट्रेन का यात्रीभार बढ़ेगा और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी। साथ ही अधिक यात्रीगण लाभान्वित होंगे। सलैया स्टेशन गिरिडीह शहर के पचंबा के समीप है और अधिकांश लोगों को यहां से आवागमन करने में सुविधा होगी। रेलवे महाप्रबंधक के साथ-साथ पत्रों की प्रतिलिपि गिरिडीह व कोडरमा सांसद, राज्यसभा सदस्य, मंडल रेल प्रबंधक, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स व पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल को भेजी गई। उक्त जानकारी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *