ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं : ज्ञानरंजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :सोमवार को मनियाडीह में जंगल सुरक्षा समिति क्लब कुदाटांड़ महुआबेड़ा मनियाडीह की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें आसपास की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया। फाइनल मुकाबला पोखरिया फुटबॉल क्लब और महुआढाब फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। महुआढाब टीम एक गोल से विजेता बनी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को सात हजार रुपए नगद और उपविजेता टीम को पांच हजार रुपए नगद का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। यहां प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें अवसर प्रदान करने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रविलाल सोरेन, उपाध्यक्ष लखीनाथ बेसरा, सचिव अजय बेसरा, उपसचिव सिकंदर सोरेन, कोषाध्यक्ष गोविंद बेसरा, शंकर बेसरा, संचालक युवा नेता बबलू चौधरी, कप्तान बबलू सोरेन, सगुन सोरेन, लखीराम, सुजीत, अनूप और आनंद का योगदान रहा।