शिक्षा की गुणवत्ता और बढ़ाने की जरूरत : सबिता कुमारी

0

शिक्षा की गुणवत्ता और बढ़ाने की जरूरत : सबिता कुमारी 

गुरू गोष्ठी में बेंगाबाद की बीईईओ ने शिक्षकों को दिए टिप्स 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सबिता कुमारी ने शिक्षकों से कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा। शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस पर विशेष ध्यान देना होगा। बीईईओ सबिता कुमारी बुधवार को बेंगाबाद के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में आयोजित गुरू गोष्ठी को संबोधित कर रहीं थीं। इस संगोष्ठी में शिक्षा के कई आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

इनकी रही उपस्थिति 

बेंगाबाद प्रखंड के सभी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, नव प्राथमिक विद्यालय, मॉडल स्कूल, संस्कृत व मदरसा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान सहायक अध्यापक, सभी प्रखंड व संकुल साधनसेवी, प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी कर्मी ।

गुरू गोष्ठी का यह था एजेंडा

छात्र व शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित प्रतिवेदन, आइएफए गोली बच्चों को खिलाने से संबंधित विहित प्रपत्र में मासिक प्रतिवेदन, 137 विद्यालयों में मिशन लाइफ एवं ईको क्लब गठन से संबंधित प्रतिवेदन, मध्याहन भोजन संचालन एवं एसएमएस की स्थिति, साइकिल वितरण, आधार कैंप और एकाउंट आेपनिंग, जर्जर भवन तोड़ने व विद्यालय की उपयोगिता से संबंधित प्रतिवेदन, प्लांटेशन लिंक अपडेट से संबंधित प्रतिवेदन, एसएमसी पुनर्गठन लिंक अपडेट, प्रोजेक्ट रेल लिंक से संबंधित प्रतिवेदन, साक्षरता, एफएलन। मौके पर मुख्य रूप से रामदेव वर्मा, मितेन्द्र नारायण साहू, राज नारायण वर्मा, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *