कोल कर्मी के बंद आवास का ताला तोडकर लाखों की चोरी
कोल कर्मी के बंद आवास का ताला तोडकर लाखों की चोरी
डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : रामकनाली ओपी क्षेत्र के चेक पोस्ट स्थित बीसीसीएल कर्मी रामव्यास चौहान के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। भुक्तभोगी कोलकर्मी अपने पैतृक गांव ग ए हुए हैं। उनके आने के बाद ही चोरी हुए संपत्ति की जानकारी मिल पाएगी। मंगलवार को पड़ोसियों की नजर रामव्यास के दरवाजे की टूटी ताले पर पड़ी। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ साथ भुक्तभोगी को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान घर के अंदर की अलमीरा टूटी हुई थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। कोलकर्मी के मुताबिक जेवरात समेत इन्वर्टर की चोरी हुई है।