टुंडी के बेहड़ा से मालवाहक 407 वाहन की चोरी

0
IMG-20241105-WA0021

डीजे न्यूज टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा से सोमवार की रात करीब12 बजे मालवाहक टाटा 407 वाहन संख्या JH10AT-0968 की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना के संबंध में वाहन मालिक बहादुरपुर लोधरिया निवासी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रोज की तरह सोमवार शाम को वाहन में डीजल भरवाकर कर चालक बेहड़ा निवासी निवास मंडल अपने घर के समीप खड़ा किया था। जब मंगलवार अहले सुबह उठा तो उसके घर के बाहर दरवाजे की छीटकनी बाहर से बंद थी। पड़ोसी की सहायता से खोलकर वह बाहर निकला तो वाहन गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का पता नहीं चला। हालांकि कुछ ही दूर में एक सीसीटीवी कैमरे में वाहन रास्ते से गुजरने के दौरान कैद हुआ है। मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास वाहन गुजरते हुए दिखाई पड़ रहा है। मामले की लिखित सूचना वाहन मालिक अमित कुमार चौधरी ने मंगलवार सुबह टुंडी थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *