लोयाबाद में पहरेदारी के बावजूद दो दुकानों से चोरी
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद मोड़ पर स्थित दुल्हन टेलर्स और आरएस इंटरप्राइजेज खिलौना दुकान को गुरुवार की रात में अपराधियों ने निशाना बनाया। चौबीस हजार रुपये नकद सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की। रात में पहरा देने के लिए रखे दोनों सुरक्षा प्रहरियों से पूछताछ भी की। पहरेदारी के बाद भी दुकान में घटी चोरी की घटना ने पुलिस को विचलित कर दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो व सचिव सुनील पांडे ने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। पुलिस द्वारा घटी घटनाओं का उदभेदन करना तो दूर चोरी की घटनाओं को रोकने में भी पूरी तरह से नाकाम है। या यूं कहिए कि अपराधी पुलिस को आए दिन घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहा है। पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। लगातार घट रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।
दुल्हन टेलर्स दुकान की एस्बेसटर्स शीट की छत को तोड़ कर अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश किया। दराज में रखे पंद्रह हजार रुपये नकद कैंची व अन्य समान लेकर चलता बना। इसी तरह खिलौना दुकान की छत के एस्बेसटर्स शीट को हटा कर अपराधी दुकान के अंदर घुसे। गल्ले में रखा नौ हजार रुपये नकद सहित हजारों रुपये मुल्य के कीमती खिलौने ले गए। दोनों दुकानदारों ने थाने में लिखित शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। मालूम हो कि 5 जून को अपराधियों ने सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी कार्यालय के पास रवि कुमार के जेनरल स्टोर में बम से हमला कर दिया था जिसमें दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया था। 21 जून की रात में अपराधियों बांसजोडा कोलियरी के छः नंबर पिट के पास स्थित स्विच रुम से सात लाख रुपये मुल्य के ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी कर ले गया। दोनों मामले में पुलिस के हाथ खाली है।
–——————-
पहरेदारी के बाद भी चोरी :
लोयाबाद मोड़ पर घट रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस और लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से दो नौजवानों को रात में पहरेदारी पर लगाया था। दोनों जवान पहरा भी दे रहे हैं। अब पहरेदारी के बाद भी चोरी की घटना घट गई। सवाल यह भी उठता है कि रात भर पुलिस गश्त लगाते रहती है और उसे चोरी की घटना के भनक तक नहीं लग पाती है।