कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया कुएं में छलांग लगाया युवक

0
kuyen se nikala gya yuvak

डीजेन्यूज गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के मकतपुर बरगंडा रोड स्थित शिवम् अस्पताल के सामने पवन वर्णवाल का 26 वर्षीय पुत्र टीपू कुमार कुएं में गिर गया। कुएं में गिर जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद रेस्क्यू व फायर ब्रिगेड की टीम ने आखिरकार सही सलामत कुएं से निकाल लिया। फिलहाल युवक सही सलामत है। बताया गया कि मानसिक रूप से युवक थोड़ा बीमार है। जिसके कारण बात बात पर बड़ा कदम उठा लेता है। थोड़ी सी बात को लेकर युवक कुएं में छलाग लगा दिया। हालाकि ससमय बिनोद मिश्रा अपनी रेस्क्यू टीम की साथ पहुंचे। 2 घंटे की रेस्क्यू कर सही सलामत युवक को निकाल लिया। मौके पर नगर थाना पुलिस भी मौजूद थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *