फर्जी ग्राम सभा से टुंडी पंचायत में मुखिया फंड से चल रहा था योजना का काम
ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ ने बंद कराया काम
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड के टुंडी पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया एवं पंचायत सचिव पर मनमाने ढंग से अपने चहेते को फर्जी ग्राम सभा के जरिए लाभुक समिति बनाकर योजना का लाभ देने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को लिखित शिकायत कर करवाई की मांग की है। बीडीओ ने त्वरित करवाई कर योजना के कार्य को बंद कराया है।
जानकारी के अनुसार टुंडी के ऊपर नगर में पंचायत फंड
से मिसिर बांध में सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कार्य शुरू होते ही वहां के दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और विरोध कर पूछा कि कार्य बिना ग्राम सभा किए कैसे शुरू की है। जब मौके पर उपस्थित लाभुक ने कोई जवाब नहीं दिया तो अक्रोशित दर्जनों ग्रामीण सीधे बीडीओ से मिलकर मुखिया रेखा देवी एवं पंचायत सचिव श्रीपति मरांडी पर फर्जी ढंग से कुछ बिचौलियों को गुपचुप एवं फर्जी ढंग से ग्राम सभा का कागजात बना योजना देने का आरोप लगाते हुए तत्काल योजना को बंद करने एवं जांच कर करवाई की मांग की। बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तत्काल योजना के कार्य को रोकने का आदेश दिया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया किया कि मामले की जांच कर करवाई करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि टुंडी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव का एक कोकस है जो किसी भी योजना का ग्राम सभा सही ढंग से नहीं करते हैं। साथ ही कुछ लोगो के हस्ताक्षर कराकर बिना योजना स्थल गए ही ग्राम सभा का फर्जी कागजात बनाकर योजना करते हैं। इससे ग्रामीण काफी अक्रोशित हैं और बीडीओ से पंचायत सचिव को पंचायत से हटाने की मांग भी की है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल उक्त निर्माण कार्य को बंद कराया गया है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर करवाई करेंगे।