ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी महिला, आरपीएफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

0
IMG-20220608-WA0001

डीजे न्यूज, रांची :
आरपीएफ हटिया को खबर मिली कि सूरत मालदा एक्सप्रेस के कोच नंबर डी 6 में 1 साल के बच्चे के साथ अकेली महिला यात्रा कर रही है जोकि गर्भवती है। हटिया स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से ठीक पहले प्रसव पीड़ा तेजी से हो रही है। खबर मिलते ही आरपीएफ हटिया के एसआई सूरज राजवंशी, एएसआई पी.के.सिंह, आरक्षी डी.एन. यादव व महिला स्टाफ सारिका सिंह व निधि कुमारी, रेलवे डॉक्टर टीम के साथ उक्त कोच में पहुंचे। जहां उक्त महिला ने एक बच्चे को रेलवे डॉक्टर, मेरी सहेली टीम और आरपीएफ हटिया की निगरानी में स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया। बाद में
लेडी डॉक्टर ने अपने निरीक्षण में कहा कि मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं। डिलीवरी होने उपरांत डिलीवरी डॉक्टर ने महिला यात्री से कहा कि वह अपनी यात्रा जारी न रखें। उक्त
महिला यात्री अपने नवजात बच्चे और एक अन्य बच्चे के साथ उक्त ट्रेन से उतरकर
रेलवे एम्बुलेंस द्वारा रेलवे अस्पताल भेजी गयी।
पूछने पर महिला यात्री ने अपना नाम सुनीता रजक, उम्र 30 वर्ष पति का नाम
उमेश रजक पता- पानागढ़, जिला- बर्दवान (पश्चिम बंगाल) बताया। रविशंकर नाम के अपने भाई का एक फोन नंबर भी दिया जिसपर आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी द्वारा फ़ोन कर उन्हें पूरी घटना के बारे में सूचित किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *