जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर महिला ने उपायुक्त से लगाई गुहार

0
IMG-20230714-WA0013

जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर महिला ने उपायुक्त से लगाई गुहार 

डीजे न्यूज, धनबाद  : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया। लोगों की समस्या को सुनने के बाद उपायुक्त ने उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में नावाडीह से आए एक व्यक्ति ने कहा कि वहां स्थित असर्फी अस्पताल के नाले से गंदा पानी बहकर सीधे उनके घर पर आता है। उन्होंने कई बार अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की है। साथ ही अन्य विभाग में भी समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया है। परंतु अब तक उसका समाधान नहीं हुआ है।

डिगवाडीह से आई एक महिला ने बताया कि वह डिगवाडीह नंबर 10 के मांझी बस्ती में रहती है। उनकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर काम कर रहे हैं। अनुमंडल कार्यालय से धारा 144 लगने के बाद भी काम जारी है। कई बार झरिया अंचल कार्यालय गई। परंतु अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। महिला की शिकायत सुनने के बाद उपायुक्त ने उसके समाधान के लिए अंचल अधिकारी झरिया को निर्देशित किया है।

जनता दरबार में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा करने, बेटी के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने, ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज नहीं होने, जमीन के फर्जी कागजात बनाकर बेचने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *