वेलनेस सेंटर खुद है बीमार, कैसे होगा मरीजों का इलाज

0
20220616_211618

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : कनकनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्थायी डाक्टर और चिकित्सा कर्मियों की कमी के कारण इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही। लैब टेक्निशियन का तबादला हो जाने तथा सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उपचार के लिए करकेंद पीएससी या फिर उन्हें धनबाद जाना पड रहा है। पार्ट टाइमर चिकित्सक डा प्रेमनाथ रजक ने बताया कि इस सेंटर में एक परमानेंट डाक्टर एक जीएनएम तीन एएनएम एक फार्मासिस्ट एक लैब टेक्निशियन की आवश्यकता है। वर्तमान में एक पार्ट टाइम डाक्टर एक एएनएम एक एनयूएचएम है। उन्होंने इस सेंटर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे रोगियों को इलाज के लिए भर्ती करना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था की प्रक्रिया जारी है। करीब पचास हजार आबादी पर यह स्वास्थ्य केंद्र है। रोजाना पचास अधिक रोगी आते हैं इलाज कराने के लिए।
लैब टेक्निशियन का ट्रांसफर हो जाने से ये जांच हुआ बंद :
लैब टेक्निशियन का एसएनएमएमसीएच में ट्रांसफर कर दिया गया। टेक्निशियन का ट्रांसफर देश में बढ़ते कोविड के खतरे को देखते हुए किया गया है। टेक्निशियन के ट्रांसफर हो जाने से सेंटर में एचआईवी एचवी सुगर मलेरिया हेपटाइटिस बी वीडीआरएल तथा प्रेग्नेंसी की जांच होना बंद हो गया है।
तीन लोगों के सहारे चल रहा है सेंटर :
कनकनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तीन लोगों के सहारे चल रहा है। पार्टटाइम चिकित्सक एक एएनएम और एक एचयूएनएम।
–————-
सिविल सर्जन श्यामकिशोर कांत ने बताया कि कनकनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कितने स्टाफ की आवश्यकता है इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। वे जानकारी प्राप्त कर स्टाफ की कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। लैब टेक्निशियन का ट्रांसफर कोविद की जांच करने के लिए किया गया है।सेंटर में पानी पहुंचाने का प्रकिया चल रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *