भारी बारिश से खतरे के निशान तक पहुंचा पतरातू डैम का जलस्तर, चार फाटक खोलकर निकाला जा रहा पानी

0
IMG-20220914-WA0003

डीजे न्यूज, रामगढ़ : भारी बारिश के कारण पतरातू डैम का जलस्तर अपने अधिकतम जल भंडारण क्षमता तक पहुंच गया है। पतरातू डैम का जलस्तर 1330 आरएल को पार कर गया। विदित हो कि 23 अगस्त से ही पतरातू डैम के जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए डैम के आठ फाटकों में से दो फाटक खोलकर लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। जलस्तर में बुधवार के प्रातः अचानक वृद्धि के कारण पतरातू डैम के कुल चार फाटकोंं को खोलकर पानी निकाला जा रहा है। पीटीपीएस के संपदा पदाधिकारी राम कुमार निराला ने बताया कि डैम का जलस्तर को 1327- 28 आरएल तक नियंत्रित रखा जाएगा। इधर बारिश के कारण पीटीपीएस काली मंदिर होकर गुजरने वाला पुतरिया नाला भी पूरे उफान पर है। इस पुतरिया नाला के पानी व पतरातू डैम से छोड़े जाने वाले पानी के कारण दामोदर नदी में उफान ज्यादा बढ़ जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *